Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-May-2022

रिश्तों की  जिंदगी में खास अहमियत है,

ये व्यवहार में भी तो जताना ज़रूरी है।


हो जाती है जब मोहब्बत किसी से,

इज़हार ए मोहब्बत दिखाना ज़रूरी है।


सिर्फ इशारों से कब तक काम चलाएंगे,

एहसासों को लफ़्ज़ों में लाना जरूरी है।


तैरने में कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो इंसान,

झील सी आंखों में डूब जाना भी ज़रूरी है।


दिल के ज़ज़्बातो को तुम दबा के मत रखो,

उसे सामने देख कर से मुस्कुराना ज़रूरी है।

   54
15 Comments

Neelam josi

21-May-2022 03:56 PM

Very nice

Reply

Reyaan

20-May-2022 02:49 PM

👌👏🙏🏻

Reply

Seema Priyadarshini sahay

19-May-2022 04:59 PM

बहुत खूबसूरत

Reply